Delhi Crorepati Bhallewala: दिल्ली की सड़कों पर ₹2 के भल्ले बेचने वाले मुकेश शर्मा आज एक करोड़ों के ब्रांड के मालिक
हैं, उनकी कहानी सिर्फ भल्लों की नहीं, बल्कि जुनून, मेहनत और आत्मविश्वास की मिसाल है, मुकेश शर्मा की सफलता का सफर
दिखाता है कि अगर इंसान ठान ले, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।
हम अक्सर सोचते हैं कि करोड़पति बनने के लिए बड़ा व्यापार या ऊँची डिग्री चाहिए लेकिन दिल्ली के एक साधारण भल्लेवाले ने इस
सोच को गलत साबित कर दिया और आज दिल्ली की तंग गलियों में एक ऐसा नाम बन गए है जिसे लोग सिर्फ उसके स्वाद नहीं,
बल्कि संघर्ष और सफलता के लिए भी जानते हैं, भल्लेवाले अंकल जिन्होंने ₹2 में भल्ले बेचकर अपना सफर शुरू किया और आज
BMW में घूमते हैं।
दिल्ली के एक गरीब परिवार में जन्मे मुकेश शर्मा के पास ना पैसा था, ना डिग्री, बस एक सपना था, परिवार का पेट पालना और कुछ
बड़ा करना, उन्होंने ₹2 में दही भल्ले बेचकर अपना सफर शुरू किया और आज वो BMW कार में घुमते हैं तो आइए जानते हैं हम
सभी को इंस्पायर करने वाली दिल्ली के भल्लेवाले की सफलता की कहानी।
मुकेश ने स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी क्योंकि परिवार की आर्थिक हालत खराब थी, गुजारे के लिए उन्होंने एक छोटा ठेला
लगाया, जिसमें वो दही भल्ले और चाट बेचते थे, उनका भल्ला स्वाद में लाजवाब, मसाले एकदम खास, दही ताज़ा होती थी और हर
भल्ले की कीमत थी सिर्फ ₹2 ही थे।
सुबह 4 बजे उठकर भल्ले की तैयारी करना, खुद मसाले पीसना और दुकान की सफाई करना ये उनकी रोज़ की दिनचर्या थी।
उन्होंने कभी स्वाद और सफाई से समझौता नहीं किया, और यही बात उनके ग्राहक महसूस करते थे, मुकेश का कहना था कि “जो
खाना मैं खुद खा सकूं, वही ग्राहक को दूंगा।” और यही कारण है कि उनका स्वाद और सादगी लोगों के दिलों में उतर गई, ग्राहक
आने लगे, तारीफ होने लगी, और देखते ही देखते लोग उन्हें पहचानने लगे।
एक दिन एक फूड ब्लॉगर ने मुकेश के स्टॉल पर वीडियो बनाया, जिसका टाइटल था “₹2 वाले भल्लेवाले अब BMW चलाते हैं!”
वीडियो इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल हो गया, लाखों लोगों ने देखा, शेयर किया और मुकेश की दुकान पर लंबी लाइनें लग गईं
और आज ये करोड़पति भल्लेवाले, दिल्ली करोड़पति भल्लेवाला और भी अन्य नामों से जाने जाते हैं।
मुकेश का कहना है कि, “काम कोई भी छोटा नहीं होता, सोच बड़ी होनी चाहिए, अगर मेहनत में दम हो, तो किस्मत भी घुटने टेक
देती है।” मुकेश की सफलता का राज उनका अपने काम के प्रति निरंतरता, गुणवत्ता, स्वाद सबसे पहले, सफ़ाई, ईमानदारी, आदि
बताया जाता है और इसी वजह से आज ये ₹2 से शुरू करके BMW से घुमते हैं।
Read Also:-
RRB NTPC Admit Card : आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड कब और कैसे करें डाउनलोड, जाने पूरी प्रक्रिया
Mahindra Bolero भारतीय बाजार में एक ऐसा नाम है जो वर्षों से भरोसे, ताकत और…
Indian Army Agniveer Results : परिचय भारतीय सेना में शामिल होने का सपना हर उस…
Small Business Idea: बेरोजगार बैठने से अच्छा हैं 60000 हजार महिना कमाएं इस बिजनेस आईडियाज…
टाटा मोटर्स आज के समय में देश की दिग्गज चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी है,…
TATA Nano MINI Car – साल 2008 के बाद टाटा मोटर्स अपनी Nano कार का 2025…
चंडीगढ़, जुलाई 23 — हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET)…